Advertisement

Main Ad

मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें? | Mobile Fast charge kaise kare

     क्या आप मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें (How charge phone faster in hindi) यह जाने के लिए यहां पर आए हो, तो आप सही जगह पर आए हो, मुझे पता है मेरे जैसे ऐसे कई सारे लोग हैं जो पूरा दिन अपने मोबाइल में ही बिताते है जब मोबाइल में चार्जिंग करने की बात आती है उस वक्त बहुत इरिटेट होता है क्योंकि Mobile मे चार्जिंग बहुत स्लो भर्ती है है ना, चलो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज करने का तरीका चाहे आपके पास फास्ट चार्जर हो या ना हो इसके लिए आर्टिकल पूरा पढ़े और आप समझ जाएंगे कि मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें

मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें
मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें? Mobile Fast charge kaise kare? 

मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर क्यों मोबाइल में चार्जिंग स्लो भर्ती है यानी हम ऐसी क्या गलतियां करते हैं जिन वजह से मोबाइल धीरे चार्ज होता है मैं इसे पॉइंट वाइज समझाना चाहूंगा, 

  1. दोस्तों सबसे पहला पॉइंट है आप में से ऐसे कई सारे लोग होते हैं जो मोबाइल को चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं जब आप इस तरह इस्तेमाल करते हो तब आपका मोबाइल हिट होने लगता है और आपके मोबाइल में कई सारे Applications Background Run होते हैं इस वजह से मोबाइल लो चार्ज होता है जब हम मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं तो चार्ज लगा कर क्या फायदा.
  2. दूसरा पॉइंट है चार्जिंग लगाने के बाद Background में कुछ डाउनलोड होते रहना यानी कई सारे लोग क्या करते हैं चार्जिंग लगाते वक्त कुछ डाउनलोड करने का रहे तो उसे डाउनलोडिंग पर लगा देते हैं ऐसे आप भी करते हो तो यह गलती मत करना और इसके साथ कई सारे Applications Background Run होते रहना इन चीजों की वजह से भी मोबाइल में चार्जिंग स्लो भर्ती रहती है.
  3. तीसरा पॉइंट है शायद हो सकता है कि आपके Charger के Cable का प्रॉब्लम हो या Adopter का ही प्रॉब्लम हो इन चीजों की वजह से भी मोबाइल में चार्ज स्लो होने लगता है.
  4. और चाहता पॉइंट है आपका मोबाइल पूरा ना होने की वजह से या उसमें कई दिनों से कोई भी Software Update नहीं आने की वजह से भी ऐसा होता है.
  5. यह जो आखरी पॉइंट है इस तरीके के प्रॉब्लम ज्यादा नहीं होते हैं लेकिन कभी-कभी हो जाता है और वह है आपके घर का Power Supply ही स्लो हो ना और या आपके मोबाइल की Battery में ही प्रॉब्लम रहना ऐसे कई सारे प्रॉब्लम होते हैं जिन्हें हम नजर अंदाज करते हैं दोस्तों जब आप मोबाइल चार्ज लगाते हो उससे पहले अब तक बताएंगे 5 Points को जरूर ध्यान में रखें. 

अब तक आप जान गए हो कि Mobile चार्ज लगाते वक्त हम क्या गलत या करते हैं तो इन्हें जरूर ध्यान में रखें और अब हम देखते हैं मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें


How to Charge Your iPhone or Android Phone Faster in Hindi:

1.Switch of Your Mobile

2. Put Your Phone in Airplane Mode

3.Turn Off Unwanted Features

4.Use Supporter charger

5.Use fast charger

6.Avoid wireless Charging

7.Update your Mobile 



1.Switch of Your Mobile :

 सबसे पहला पॉइंट है Switch of Your Mobile हां आप सही सुने हो जब भी आप मोबाइल को चार्ज लगाते हो उस वक्त मोबाइल को स्विच ऑफ कीजिए मैं जानता हूं कि ऐसे करना हर बार पॉसिबल नहीं है लेकिन जब भी आप अपने मोबाइल को बहुत फास्ट चार्ज करना चाहते हो तो उस वक्त यह कर सकते हो ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल ऑन ही नहीं रहेगा तो चार्ज उतरेगा ही नहीं बल्कि ऊपर से मोबाइल फास्ट चार्ज होगा.

2. Put Your Phone in Airplane Mode:

दोस्तों दूसरा पॉइंट है जब आप मोबाइल को चार्ज पर लगाते हो उस वक्त Airplane Mode ऑन करके रखिए फ्लाइट मोड तभी ऑन करके रखना जब आप अपने मोबाइल को स्विच ऑफ नहीं करना चाह रहे हो तो इस वजह से मोबाइल थोड़ा बहुत फास्ट चार्ज होता है आपके मोबाइल पर Important calls नहीं आते हो तो आप इस तरह कर सकते हो.

3.Turn Off Unwanted Features: 

दोस्तों जब आप मोबाइल को चार्ज लगाते हो उस वक्त इस तीसरी पॉइंट को ध्यान में रखें सबसे पहले आप अपना Internet off कर दीजिए और Bluetooth off कर दीजिए और location Hotspot और इसके साथ हो सके तो अपने मोबाइल का Brightness पूरा कम कर दीजिए जब इन 5 ऑप्शन स्कोर आप करोगे तो चार्जिंग बहुत तेजी से भरेगी इस पॉइंट को खास ध्यान में रखिए.

4.Use Supported charger:

दोस्तों आप अपने मोबाइल को चार्जिंग लगाने के लिए उसी चार्जर को इस्तेमाल करें जो आपके मोबाइल को सपोर्ट करता हो, मेरा मतलब है थोड़े ऐसे चार्जर्स होते हैं जो हमारे मोबाइल को सपोर्ट नहीं करते ऐसे में हम उन्हें इस्तेमाल करने से मोबाइल में चार्जिंग धीरे भर्ती है साथ ही साथ मोबाइल डैमेज होने के भी ज्यादा चांसेस है ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें आपके मोबाइल के साथ जो चार्जर आया है उसी को इस्तेमाल करने की और आजकल सभी मोबाइल्स के साथ फास्ट चार्जर आ रहे हैं तो आप कोशिश करें उन्हें चार्जर्स को इस्तेमाल करने की और थोड़े लोगों के पास क्या हो रहा है Adopter तो फास्ट चार्जर का है लेकिन Connector Slow चार्जर का है आप भी ऐसा ही स्लो चार्जर का कनेक्टर इस्तेमाल कर रहे हो तो आप इसे भी ध्यान में रखें. 

5.Use fast charger: 

आपका मोबाइल फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है तो फास्ट चार्जर ही इस्तेमाल करें आजकल हर महेंगे Smartphones के साथ फास्ट चार्जर आ रहे हैं तो कोशिश करें कि उन्हें ही इस्तेमाल करने की.

6. Avoid Wireless Charging:

आजकल ऐसे कई सारे स्मार्टफोन smartphones Wireless charging supported आ रहे हैं आपके पास भी वॉयरलैस चार्जिंग सपोर्टेड मोबाइल है तो आप कोशिश करें कि इसे इस्तेमाल ना करने की इसलिए क्योंकि यह वायरलेस चार्जर जो होते हैं वह 2W से लेकर 15W पावर के होते हैं लेकिन हमारे जो नॉर्मल Chargers यानी के Wire के होते हैं वहीं 18W के होते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें Wire वाले चारजर ही इस्तेमाल करने.

7.Update your Mobile:

सातवां पॉइंट और आखरी पॉइंट आपके मोबाइल में चार्जिंग बहुत स्लो भर रही है या पूरे कोई नहीं भर रही है तो आप अपने मोबाइल को Factory कर सकते हो दोस्तों ऐसे कई बार होता है मोबाइल में लोड ज्यादा होने की वजह से या उसमें सॉफ्टवेयर की वजह से मोबाइल में बहुत स्लो चार्ज होता है, या आप ऐसे भी कर सकते हो आपके मोबाइल में कई दिनों से कोई अपडेट नहीं आया हो तो गूगल पर सर्च करके अपने मोबाइल का अपडेट डाउनलोड कर सकते हो.

 दोस्तों आप समझ गए होंगे कि अपने Mobile को फास्ट चार्ज कैसे करें?, ऊपर वाले पॉइंट्स को जरूर फॉलो करें आपके मोबाइल में चार्जिंग बहुत फास्ट भरेगी धन्यवाद.


Post a Comment

0 Comments