Advertisement

Main Ad

How to secure Facebook account from hackers in 2020 | Facebook secure kaise kare | 2020

How to secure Facebook account from hackers in 2020 | Facebook secure kaise kare | 2020

How to secure Facebook account from hackers in 2020
Secure Facebook

Hey Guy's… I am Imtiyaz
      दोस्तों आप में से कीतने सारे लोगों के पास Facebook है | तो आप को ये बहुत काम आने वाला है | कयूँ के आज में इस के बारे में ही आप को बाताने वाला हूँ | कयूँ के आप का Facebook कभी भी Hack हो सकता है | आप कभी भी संकट मे पाड़ सकते ओर आप की वाट काभी भी लाग सकती है | इसलिए में आप को एक विकल्प(Option) बताऊंगा इस option को ऑन करके आप Facebook को Secure रख सकते हो। इसके बारे में मैं पहले ही हमारे YouTube channel पर एक वीडियो बनाया है। वह आप देखना चाह रहे तो यह लिंक ओपन करके देख लीजिए। मैं आगे बताने वाले सारे इंस्ट्रक्शन उसको आप follow करके विकल्प ऑन कर दीजिए।
    दोस्तों आप सबसे पहले आपका फेसबुक अकाउंट ओपन कर लीजिए उसके। इसके बाद आपको राइट सैड पर थ्री डॉट्स का ऑप्शन दिखेगा उसको क्लिक करें वैसे ही आप नीचे स्क्रोल करते ही आपको Settings& privacy का ऑप्शन दिखाई देगा। इस के बाद आपको Privacy shortcuts का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद आपको थोड़ा ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको दूसरा वाला Account Security का ऑप्शन दिखाई देगा | इसमें आपको Use Two-Factor authentication दिखाई देगा। इसे ओपन कर दीजिए आप।
 Facebook>Three dots>Settings & privacy>Privacy shortcuts>Use two factor authentication.
how to secure facebook profile
Two factor authentication

      Use Two-Factor authentication को ओपन करते ही आपको पहले फेसबुक का पासवर्ड एंटर करना पड़ेगा। इसके बाद आपको दो ऑप्शन बताएगा Text message को आप ऑन कर दीजिए। इसके बाद आप Get started कर दीजिए। उसके बाद आपके Mobile को एक OTP आएगा वह यहां पर Enter करना पड़ेगा।बस आपको इतना ही करना है आपका Two-factor authentication ऑन हो जाएगा।
how to secure facebook photos
How to secure Facebook

         इसके बाद आप कभी भी Facebook कहीं भी Log in करो आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको Enter करने के बाद ही आपका फेसबुक लॉगिन पड़ेगा। इसके बाद आपको Recovery Codes का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको 10 codes दिखाई देंगे। समझो आपका मोबाइल खो गया या कहीं पर भूल गए लेकिन फेसबुक लॉगइन करना है तो यह codes आप यूज करके फेसबुक Log in कर सकते हो।लेकिन एक code सिर्फ एक बार ही use कर सकते हो।
facebook secure and private
Facebook kaise secure rakhe

     मेरा Explanation आपको पसंद आया हो तो मुझे आप Follow करके रखना और कुछ भी Doubts हो तो मुझे Comment में बताना मैं Reply देने की कोशिश करूंगा। आप उसके साथ मेरे YouTube channel को Subscribe करके रखना क्योंकि उसमें सबसे पहले वहां पर आपको Information मिलती है।
धन्यवाद🙏💕

Post a Comment

0 Comments