Advertisement

Main Ad

What is processor in Hindi | प्रोसेसर क्या है? और इसकी पूरी जानकारी

What is processor in Hindi


प्रोसेसर(Processor) मोबाइल और कंप्यूटर में एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है। हम ऐसे कह सकते हैं कि प्रोसेसर के बिना मोबाइल और कंप्यूटर अधूरे हैं। क्योंकि हम कौन सा भी डिवाइस लो जैसे कि स्मार्टफोन या लैपटॉप जैसे खरीदते समय हम प्रोसेसर को खास ध्यान में रखकर खरीदते हैं क्योंकि हम सब जानते हैं। प्रोसेसर कितना ज्यादा होगा हमारा डिवाइस उतना ही अच्छा परफॉर्म करेगा, लेकिन ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें प्रोसेसर क्या होता हैै? नहीं जानते आप भी यही जानने के लिए यहां तक आए हो तो आप सही जगह पर आए हो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि प्रोसेसर क्या होता है? और प्रोसेसर का इतिहास? और  Processor कितने प्रकार केेे होते हैं? और कोर (Core) क्या होता है? और गीगाहर्टज(GHz) क्या होता है? ऐसी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं।



प्रोसेसर क्या है? (What is Processor):

          प्रोसेसर एक छोटा सा चिप होता है इसे CPU यनी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट(Central Processing Unit) भी बोला जाता है। यह हर डिवाइस में लगा हुआ होता है जैसे लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटरह और टेबलेट ऐसे हर डिवाइस में यह प्रोसेसर लगा हुआ होता है। जैसे इंसान ब्रेन के बिना अधूरा है वैसे ही कंप्यूटर या कोई भी डिवाइस प्रोसेसर के बिना अधूरा है। Processor सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच होने वाले काम को समझता है। एक छोटा सा उदाहरण, समझो दो आदमी हैं उनमें से एक को आती है हिंदी और दूसरे को आती है जापानीज, वह दोनों तभी एक दूसरे की बात को समझ सकते हैं उनमें से किसी को दो लैंग्वेज आती हो लेकिन यहां किसी को भी नहीं आती है। अब यहां पर दोनों को भी एक कॉमन लैंग्वेज आती वह है इंग्लिश, अब यहां पर इंग्लिश लैंग्वेज हो गया दोनों के बीच का मीडिएट है अब आप समझ गए होंगे प्रोसेसर भी एक तरीके का मीडिएट है होता है जो हमारे और कंप्यूटर के बीच काम करता है


प्रोसेसर का इतिहास (History of processor):

     सन 1971 में Intel दुनिया में सबसे पहला Single Chip Microprocessor बनाया है। और इसका नाम है Intel 4004 Microprocessor,  इस चिपको Intel के Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo वैज्ञानिको ने मिलकर बनाया है। आज के समय में अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग चिप बनाएं जाते है। लेकिन उस समय एक ही चिप सारे काम कंट्रोल करता था जिसे की सीपीयू मेमोरी Input और Output कंट्रोल और प्रोसेसर सिर्फ 4-bit का ही था आज के प्रोसेसर के तुलना में बहुत स्लो जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई वैसे-वैसे प्रोसेसर की साइज छोटे होते गए और काम करने की क्षमता बढ़ती गई शुरुआती दिनों में प्रोसेसर 4-bit का ही था लेकिन आज के समय में हम लोग 32-bit और 64-bit के प्रोसेसर इस्तेमाल कर रहे हैं.



Processor kya hota hai

कोर क्या होता है?(What is Core):

    कोर का मतलब होता है प्रोसेसर काम करने की क्षमता, कोर कितना ज्यादा होगा प्रोसेसर उतना ही ज्यादा मल्टीटास्किंग कर सकता है जब किसी प्रोसेसर को एक ही कोर होगा तो वह मल्टीटास्किंग नहीं कर सकता, जैसे कि आप एक गेम खेल रहे हो और बैकग्राउंड में कुछ डाउनलोड हो रहा है यह तो मल्टीटास्किंग( Multitasking) हो गया जब प्रोसेसर के पास एक ही कोर है तो वह मल्टी टास्किंग नहीं कर सकता हम ऐसे भी कह सकते हैं वह डिवाइन हैंग होने लगेगा वही डुएल कोर यानी 2 को होंगे तो प्रोसेसर को वह काम करना थोड़ा आसान होगा, यहां कोर कितना ज्यादा होगा Processor का काम करने की क्षमता उतनी ज्यादा होगा,

कोर (Core) कई  प्रकार के होते हैं जैसे कि

  • Single Core Processor  यानी 1 Core
  • Dual Core Processor  यानी 2 Core
  • Quad Core Processor यानी 4 Core
  • Hexa Core Processor यानी 6 Core
  • Octa Core Processor यानी 8 Core
  • Deca Core Processor यानी 10 Core


GHz क्या होता है? (What Is GHz In Processor):

GHz को क्लॉक स्पीड( Clock Speed) भी बोला जाता है। यहां क्लॉक स्पीड मतलब फिर वही बात हो गई प्रोसेसर का काम करने का क्षमता, प्रोसेसर में इलेक्ट्रिक सर्किट ( Electric Circuits) होती है वह 1 सेकंड में कितने बार ऑन ऑफ हुई है उसे कहते हैं क्लॉक स्पीड अब यह सवाल आता है 1GHz, 2GHz क्या होता है? एक गीगाहर्टज मतलब इलेक्ट्रिक सर्किट वन बिलियन (1 Billion) बार ऑन ऑफ होना, एक छोटा उदाहरण दूंगा तो आप समझ जाओगे, यहां व्हाट्सएप काम करने के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक सर्किट को 20 या 30 बार ऑन ऑफ होना है सोचिए 1 सेकंड में 1 बिलियन बार ऑन ऑफ होता है तो 30 बार कितना तेजी में होगा  यानी प्रोसेसर अच्छे से काम करने के लिए GHz भी ज्यादा होना चाहिए आप समझ गए होंगे गीगाहर्टज(GHz) क्या होता है



Processor manufacturing Companies:

वैसे तो प्रोसेसर को कहीं सारे कंपनीज बनाते हैं जैसे कि Intel, AMD, IBM, Nvidia और Qualcomm. इंटेल सबसे बड़ी कंपनी है और जो कि सबसे आगे भी है आजकल हम इसे सभी लैपटॉप में देखते हैं और उसके बाद AMD भी अच्छे प्रोसेसर बनाता है।

Processor बनाने वाली Companies: 

  • Intel
  • AMD
  • IBM
  • Media Tech
  • Nvidia
  • Qualcomm
  • Samsung
  • Rockchip
  • Hygon
  • Hitachi


Conclusion:

दोस्तों इस आर्टिकल में प्रोसेसर क्या है? और इसके साथ थोड़ी बहुत Processor का इतिहास? और Core क्या होता है?, GHz क्या है? इसे जानकारी जानकारी इस आर्टिकल में दी है। मैं आशा करता हूं कि आपको आर्टिकल में Processor से जुड़ी हुई सारी जानकारी मीनिंग होगीहोगी.

धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments