क्या आप WhatsApp Two step verification कैसे करें यह जाने के लिए यहां पर आए हो?, तो आप सही जगह पर आए हो। whatsapp को two step verification करना बहुत इंपॉर्टेंट है। क्योंकि आज के हिसाब से देखा जाए तो Hacking बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए हमें Secure रहना पड़ेगा। हमें पता भी नहीं चलेगा कि हमारा WhatsApp कब Hack हो गया है। WhatsApp वाले ही कहते हैं कि आप two step verification करने से आपके WhatsApp को Hack होने से बचा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में मैं आपको how to enable two step verification in whatsapp hindi बताने वाला हूं। और इसके साथ यह भी बताऊंगा कि what is two step verification in hindi.
Two step verification क्या है?:
हम सबसे पहले जानते हैं कि WhatsApp two step verification क्या है? यह व्हाट्सएप में रहने वाला एक Security Feature हैं। इस Feature को इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप को ज्यादा से ज्यादा Secure रख सकते हैं। आप आपके व्हाट्सएप को Secure रखना चाहते हो और आपके डिटेल्स को कोई चोरी ना करें। Secure रखना चाहते हो तो आपको जरूर इस फीचर का इस्तेमाल करना होगा। यह बात ध्यान में रखना इस फीचर को इस्तेमाल करने से आपको फायदा ही होगा।
WhatsApp Two step verification कैसे करें?:
आप how to enable two step verification in whatsapp hindi यह आपको अच्छे से समझ आए इसलिए मैं आपको Step By Step बताने वाला हूं। वह आप फॉलो करके आपके व्हाट्सएप पर two step verification कर सकते हो। आप सबसे पहले एक काम करें। Playstore पर जाकर व्हाट्सएप का अपडेट आया है। नहीं check करे आया हो तो पहले उसे अपडेट कर लीजिए इसे आपको ही फायदा होगा।
Step-1.Click Settings:
WhatsApp ओपन करने के बाद आपको ऊपर थ्री डॉट्स दिखाई देगा। उसमें Settings का ऑप्शन होगा उसे क्लिक करें।
Step-2.Click Account:
जैसे ही आप सेटिंग्स ऑप्शन को क्लिक करोगे उसमें आप को सबसे ऊपर Account का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे क्लिक करें। आपको समझ नहीं आ रहा तो नीचे फोटो देख लीजिए, समझ आ जाएगा।
Step-3.Click Two step verification:
जैसे ही आप अकाउंट के ऑप्शन को क्लिक करेंगे वहां पर आपको तीसरा वाला Two step verification का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस ऑप्शन को क्लिक करें। समझ नहीं आ रहा तो नीचे फोटो है। देख लीजिए, आपको समझ आ जाएगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन को क्लिक करेंगे आपको Enable क ऑप्शन बताएगा उसे क्लिक करें।
Step-4.Enter Password:
जैसे ही आप इनेबल का ऑप्शन को क्लिक करेंगे आपको सबसे पहले Password लगाना होगा। आप Two step verification के लिए जो भी पासवर्ड लगाना चाहते हैं, वह पासवर्ड आप वहां पर लगा दीजिए। उसके बाद आप को अगेन वह पासवर्ड को लगाना पड़ेगा। जैसे ही आप पासवर्ड लगा देंगे, उसके बाद नेक्स्ट को क्लिक कर दीजिए। वहां पर लगा दीजिए। आपको समझ नहीं आ रहा तो नीचे फोटो देख लीजिए, समझ आ जाएगा।
Step-5.Enter Email ID:
जैसे या पासवर्ड लगाएंगे उसके बाद आपको पूछेगा Email ID आपको जो ईमेल आईडी लगाना है, वह पर लगा दीजिए और उसके बाद उसके बाद आप फिर से ईमेल आईडी को रीएंटर करना पड़ेगा। ईमेल आईडी इसलिए पूछ रहा है कि आप कहीं पासवर्ड भूल गए हो तो आप इस ईमेल आईडी से भी आपका व्हाट्सएप ओपन कर सकते हो। जैसे ही आप ईमेल आईडी को इंटर करने के बाद आप नेक्स्ट को क्लिक कर दीजिए।
बस आप ऊपर वाले 5 स्टेप फॉलो कीजिए, आपका Two step verification अनेबल हो जाएगा। अब तक मैं आपको WhatsApp two step verification कैसे करें यह बताया हैं। अब मैं आपको यह बताऊंगा कि WhatsApp two step verification कैसे काम करता है?
WhatsApp two step verification कैसे काम करता है?:
- जब भी आप किसी ने मोबाइल में व्हाट्सएप को क्रिएट करने की कोशिश करोगे आपको सबसे पहले two step verification का पासवर्ड पपूछेगा।
- जब भी आप ज्यादा देर तक व्हाट्सएप Open नहीं करोगे जब आपको two step verification का पासवर्ड पूछेगा।
- कोई भी आपके व्हाट्सएप को Hack करने से पहले आपके two step verification पासवर्ड को Crack करना पड़ेगा।
Conclusion:
I Hope इस आर्टिकल में मैं आपको हेल्पफुल जानकारी दिया होगा। समझ रहा हूं। जैसे आप जानते हैं इस आर्टिकल में मैं आपको Two step verification क्या है?, और इसके साथ यह भी बता है कि आपके WhatsApp two step verification कैसे करें?, इसमें मैं आपको Step by Step बताया है। आप उनसे उसको फॉलो करके आप अप्लाई कर सकते हो। यह सब कुछ करने के बाद आपको जरूर Doubt आयेगा कि WhatsApp two step verification कैसे काम करता है?, चलिए फिर और एक नए आर्टिकल में मिलते हैं।
धन्यवाद🙏💕
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box