Emergency को सुनते ही सबसे पहले हमारे मन में Ambulance का नाम आता है। हम सब जानते हैं सबसे पहले एंबुलेंस को हमें रास्ता देना चाहिए, इसलिए क्योंकि एंबुलेंस में पेशेंट क्या पता किस हालत में हो, इंसान अपने लाइफ में एक ना एक बार जरूर Ambulance को देखा होगा, आप भी देखे होंगे है ना, लेकिन क्या आपने कभी यह ध्यान दिया है Ambulance के आगे Ambulance उल्टा लिखा हुआ होता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं Ambulance का नाम उल्टा क्यों लिखा जाता है?, पूरी दुनिया भर में आप कहीं पर भी और किसी भी देश में देखो Ambulance पर Ambulance बोलकर रिवर्स में लिखा होता है, अब मैं आपको बताऊंगा कि Ambulance पर नाम उल्टा क्यों लिखा रहता है?
Ambulance पर नाम उल्टा क्यों लिखा रहता है?:
आप किसी भी एंबुलेंस को ध्यान से देखिए वहां पर एंबुलेंस बोलकर उठा लिखा हुआ दिखाई देता है इसकी वजह यह है कि जब कोई गाड़ी एंबुलेंस से आगे हो उस गाड़ी के ड्राइवर को आईने में देखते ही उसे एंबुलेंस बोलकर सीधा दिखाई दे, हम सब जानते हैं हम किसी भी चीज को आईने में देखते हैं तो वह हमें उल्टा दिखाई देता है, इसका मतलब यह है कि गाड़ी के आईने में ड्राइवर को Ambulance बोलकर सीधा दिखाई दे, मैं आशा करता हूं कि Ambulance का नाम उल्टा क्यों लिखा जाता है? आप समझ गए होंगे.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box