अपने SCHOOL BUSES तो देखी होगी आप कहां पर भी देखो पूरी दुनिया में ज्यादातर स्कूल बसें पीले रंग में होते हैं क्या आपको जाना नहीं है कि स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है? लाल, हरा, सफेद और नीले रंग में क्यों नहीं होते अगर आप यही जानने के लिए यहां तक आए हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा कि ऐसा क्या रीजन है जो पूरी दुनिया में स्कूल बसें पीले कलर में है।
क्या आपको पता है दुनिया में पहली बार 19वीं सदी में उत्तरी अमेरिका में स्कूल बसें इस्तेमाल किया गए थे, उस समय मोटर गाड़ियां नहीं हुआ किया करते थे इसलिए उस समय घोड़ गाड़ियों को इस्तेमाल किया गया था, आज के समय में हम जो स्कूल बसें देख रहे हैं यह स्कूल बसें 20वीं सदी से इस्तेमाल कर रहे है। शुरुआती स्कूल बसों पर भी पीला रंग लगाया जाता था, पहले से ही सबका मानना यह था कि स्कूल बस को दूसरे गाड़ियों से पहले पहचाना जा सके, यानी स्कूल बसों का दूसरे गाड़ियों से अलग पहचान होना चाहिए इसलिए स्कूल बस के मामले में बहुत सी चीजों को ध्यान में रखा गया है उनमें से एक है बस का रंग, सिर्फ बस के रंग के मामले में ही नहीं उसके डिजाइन पर भी कई देशों से निबंध लगाए गए, जैसे देखिए बस के ऊपर SCHOOL BUS बोलकर लिखा हुआ होना चाहिए, स्कूल बस के मामले में ऐसे कई सारे Rules है, इस आर्टिकल में हम सिर्फ SCHOOL BUS का रंग पीला क्यों होता है? इसके बारे में बात करने वाले है।
आप पूरी दुनिया में कहां पर भी देखो ज्यादातर स्कूल बसें पीले कलर में दिखाई देते हैं, हर चीज के पीछे कोई न कोई वजह छुपा हुआ होता है। वैसे ही इसके पीछे एक साइंटिफिक रीजन छुपा हुआ है। पीला रंग दूसरे रंग के तुलना में 1.24 गुना आकर्षित होता है। पीले रंग को बारिश, कोहरा और शबनम में भी आसान से पहचान सकते हैं कितना भी ट्राफिक हो हमारी नजर पहले पीले रंग पर गिरती है पीला रंग लगाने का मकसद यह है कि अगले वाले को लगे वह स्कूल बस है हमें ध्यान से जाना होगा, आप जानते ही हैं स्कूल बस में छोटे-छोटे मासूम बच्चे होते हैं स्कूल बसों के मामले में हर देश ध्यान देता है।
मैं आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे स्कूल बस पीले रंग में क्यों होते हैं। आपको भी ऐसे ही किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं। ऐसे ही मजेदार बातें आप वीडियो के द्वारा जाना चाहते हैं तो हमारे चैनल को SUBSCRIBE ( Imtiyaz World Facts) कर सकते हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box