Advertisement

Main Ad

Facebook का Colour Blue क्यों है? - Imtiyaz World

Facebook का Colour Blue क्यों है? 

Facebook का Colour Blue क्यों है?

हम सब जानते हैं Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इतना बड़ा है कि इसक हर महीना 2.8 Billion एक्टिव यूजर्स है। इसके बारे में आपको ज्यादा बताने की भी जरूरत नहीं है। लेकिन सबके मन में यह सवाल जरूर होता है। वह यह है कि आखिर Facebook का Blue ही क्यों होता है?, मुझे लगता है कि आप भी यही जाने के लिए यहां तक आए हो तो आप सही जगह पर आए हो अब मैं आपको बताऊंगा कि असल Facebook कलर ब्लू होने के पीछे क्या रीजन है?, आप चाहे तो इस नीचे वाले वीडियो [ Imtiyaz World Facts ] को देखकर भी जान सकते हो।


Facebook कलर ब्लू होने के पीछे का रीजन है Mark Zuckerberg को कलर ब्लाइंड होना। 2010 में The NewYorker Magazine के इंटरव्यू में Mark Zuckerberg ने कहा था उन्हें रेड और ग्रीन कलर ब्लाइंड है यानी उन्हें रेड और ग्रीन कलर साफ नहीं दिखाई देता लेकिन Mark Zuckerberg को ब्लू कलर क्लियर दिखाई देता है इसलिए इन्होंने फेसबुक को ब्लू कलर रखा Mark Zuckerberg का कहना है "Blue is the Richest Colour for me, I can see all of Blue". मैं आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे Facebook ब्लू कलर में क्यों होता है।

Post a Comment

0 Comments