Advertisement

Main Ad

Web Cookies क्या है? इसे Allow करने से क्या होगा?

Webcookies क्या है? और Web cookies कैसे काम करता है?

                 जब भी आपको किसी भी चीज की जानकारी लेना हो तो पहले आप Google पर सर्च करते हो, तब आप उस जानकारी को लेने के लिए किसी भी Website को विजिट करते ही आपको छोटा सा एक pop up ओपन होगा। उसमें लिखा होगा Cookies को Allow करें। तभी आपके मन में एक सवाल आता है कि यह Web Cookies क्या है?, क्या इसे Allow करने से मेरा पर्सनल डाटा ले लेगा या मेरा Mobile या Computer Hack हो सकता है?(Web cookies को Allow करने से क्या होगा?), चलिए फिर आज इस आर्टिकल में मैं आपको Web cookies या Internet Cookies के बारे में पूरी जानकारी cookies हिंदी में देंगे.

Web Cookies क्या है? इसे Allow करने से क्या होगा?

Webcookies क्या है?(What is Web cookies?) :

             चलिए फिर हम सबसे पहले Cookies कया है और Web Cookies का मतलब क्या है जानते हैं, जब भी आप किसी भी Browser में यानी Chrome Brower, internet explorer, ऐसे आप किसी भी ब्राउज़र में ओपन करो आपको हर जगह यह Web cookies दिखाई देंगे, Cookies असली में यह एक फाइल है। जब भी आप कोई भी Website को ओपन करने के बाद Cookies को Allow करते ही। यह Cookies उस Website में आप कितनी देर रहे और क्या-क्या सर्च करें और आपके लॉगिन आईडी यह सारा डाटा मिलाकर एक फाइल बनाएगा। इस फाइल को आपके कंप्यूटर या मोबाइल में Store करके रखेगा। इसे कई सारे अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है जैसे कि, Internet Cookies, HTTP cookies, Browser Cookies. 


Web cookies कैसे काम करता है?(How does a web cookies work?): 

            यहां पर Web cookies आप किसी भी वेबसाइट को विजिट करने के बाद उस वेबसाइट का एक फाइल बनाकर आपके कंप्यूटर या मोबाइल में स्टोर कर करके रखता है। इस फाइल में वेबसाइट में कितनी देर आप रहे और क्या क्या विजिट करें और कौन सा प्रोडक्ट को सर्च करें। ऐसी सारी चीज स्टोर होकर रहती है। तब आप फिर से उस वेबसाइट को विजिट करोगे, वह वेबसाइट फिर से उस फैल को फ्री यूज़ करेगा। यानी आप पिछली बार क्या-क्या सर्च करें। इस information को आपकी intrest के हिसाब से आपको उस वेबसाइट के होम पेज पर बताएगा। इस तरह आप दूसरी बार आए जब क्या-क्या सर्च करें, उस Data को फिर से फाइल के जैसे स्टोर करके रखेगा। इसे जब यूज़ करेगा आप तीसरे टाइम आप आएंगे।
            आपको अच्छे से समझ आया जैसा एक एग्जांपल से बताऊंगा आप ध्यान से पढ़िए। समझो आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट को विजिट करें हो जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन। जब आप विजिट करें सो वेबसाइट को किस को Cookies Allow करने के बाद, यह आप लॉगइन करे सो ईमेल आईडी पासवर्ड को सेव करके रख देगा। क्योंकि जब भी आप उस वेबसाइट को विजिट करोगे आपको बार-बार लॉगिन ना करना पड़े। समझो आप उस वेबसाइट में एक लैपटॉप के बारे में सर्च करें। तब यह क्या करेगा आप नेक्स्ट टाइम उस वेबसाइट को विजिट करने के बाद आपको इस लैपटॉप के बारे में और इसके डिफरेंट डिफरेंट मॉडल्स के बारे में आपको उस वेबसाइट में बताएगा। इस तरह यह Internet cookies काम करते हैं।


Aur Bhi hamre Post Dek sakte ho:


Web cookies के फायदे और नुकसान (Web cookies Advantages and Disadvantages):

               किसी भी वेबसाइट के को Cookies Allow करने के बाद आपको बार-बार लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप एक बार लॉगिन करते हैं नेक्स्ट टाइम ऑटोमेटिक लॉगिन हो जाएगा। आप पिछली बार सर्च करें सो प्रोडक्ट के लिए ही इस बार उस वेबसाइट में आए हो तो आपके Intrest के रिलेटेड सारे प्रोडक्ट को बताएगा। इससे आपका बहुत सारा टाइम से होगा। और आप Web cookies फाइल के लिए ज्यादा भी स्टोरेज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
             आप HTTP cookies के फाइल को डिलीट करें तो आपका जो भी वेबसाइट का रिलेटेड डाटा है, वह सब कुछ डिलीट हो जाएगा। बस इससे ज्यादा कुछ नुकसान तो नहीं है लेकिन आप जिस website को ज्यादा विजिट करोगे उसे Website को ही Cookies को Allow करें जिससे ना की किसी भी वेबसाइट को।
             मैं आशा करता हूं दोस्तों आपको web cookies in hindi में आर्टिकल अच्छा लगा होगा।दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Web cookies क्या है और Web cookies कैसे काम करते हैं इसके बारे में आपको बताया है और इसके साथ यह भी बता है कि web cookies के फायदे क्या और नुकसान क्या है, आपको इस आर्टिकल में किसी भी तरह का डाउट हो तो मुझे कमेंट करके बताना और। चलिए फिर और एक नए आर्टिकल में मिलते हैं धन्यवाद 🙏💕. 

Post a Comment

0 Comments